Lehman brothers collapsed reason in Hindi

 


दोस्तो आज हमलोग जानेंगे 2008 में क्या कारण था जिससे की

जिससे us का इतना बड़ा बैंक  बर्बाद हो गया 

Lehman brothers collapsed reason in Hindi 

लेहमन ब्रदर्स का पतन 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट का एक महत्वपूर्ण मोड़ था. इसके गिरने का कोई एक सरल कारण नहीं है, लेकिन यहां कुछ प्रमुख कारक हैं जिन्होंने इसमें योगदान दिया:


सबप्राइम बंधक में भारी जोखिम: लेहमन ब्रदर्स ने जटिल वित्तीय साधनों जैसे मॉर्गेज-समर्थित सिक्योरिटीज में भारी निवेश किया, विशेष रूप से



Lehmann brothers collapsed reason in Hindi 

लेहमन ब्रदर्स का 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट में गिरना एक कठिन कहानी है, जिसमें कई उलझी हुई समस्याएं शामिल हैं. इसे ठीक एक वजह से बताना मुश्किल है, परन्तु मैं कोशिश करूँगा कुछ प्रमुख कारणों को सरल हिंदी में समझाने की:


1. कमज़ोर कर्ज़ का ज़्यादा ख़तरा: लेहमन ने उन कर्ज़ों पर बहुत ज़्यादा भरोसा किया था जो ऐसे लोगों को दिए गए थे जिन्हें बैंक आसानी से पैसा नहीं देते थे. ये कर्ज़ बाज़ार में इतने ज़्यादा हो गए कि जब लोग उन्हें नहीं चुका पाए, तो इनका मूल्य गिरने लगा. मानो कमज़ोर मकानों पर ज़्यादा ज़ोर লাगा दिया गया हो.


2. ज़्यादा उधार, कम बचत: लेहमन ने अपने निवेश बढ़ाने के लिए दूसरों का पैसा बहुत ज़्यादा इस्तेमाल किया था. सोचिए जैसे कोई ज़मीन खरीदने के लिए बैंक से इतना लोन ले ले कि घर बनाने के लिए उसके पास पैसे ही न बचें. जब बाज़ार ख़राब हुआ, तो उनके ऊपर कर्ज़ इतना ज़्यादा हो गया कि वो संभाल नहीं पाए.


3. पैसा मिलना हुआ मुश्किल: जैसे ही बाज़ार में डर फैला, किसी ने भी लेहमन को उधार नहीं देना चाहा. मानो ज़रूरत के वक़्त किसी ने उनका साथ नहीं दिया. बिना पैसे के ज़िम्मेदारियाँ निभाना मुश्किल हो गया और वो संकट में आ गए.


4. क़ानूनों में कमज़ोरियाँ: उस समय के कुछ नियम इतने मज़बूत नहीं थे कि वो इस स्थिति को संभाल पाते. सोचिए जैसे ट्रैफिक लाइट न हो तो गाड़ियाँ आपस में टकरा सकती हैं. इन कमज़ोरियों के कारण भी बाज़ार गड़बड़ा गया और लेहमन जैसे संस्थानों को नुकसान हुआ.


ये कुछ प्रमुख कारण हैं, लेकिन याद रखिए, लेहमन के गिरने की कहानी इतनी ही सरल नहीं है. इसमें और भी कई जटिल पहलू हैं. उम्मीद है, आपको ये जानकारी मददगार लगी होगी.

Comments

Popular posts from this blog

best demat account for trading in india

Stock market terminology | शेयर बाजार सीखे

TMC MP Mahua Moitra expelled